Dumri (Giridih) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के करमाटोंगरी रेलवे गेट 12सी के समीप अंडरग्राउंड पुल का निमार्ण कार्य चल रहा है. वहां नाइट गार्ड के रूप में तैनात कैलाश महतो (60 वर्ष) की गुरुवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वि करमाटोंगरी गांव का रहने वाला था. परिजन व ग्रामीण मुआवाजा की मांग पर कार्यस्थल पर ही शव रखकर जमे हुए थे. सूचना मिलते ही मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, जेबीकेएसएस के मोतीलाल महतो व निमियाघाट थाना के एसआई उमर खान ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. अखिलेश महतो ने काम करा रहे संवेदक बिनोद कुमार से बात कर परिवार को मुआवजा देने मांग की. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि विषैला सांप के काटने कैलाश की मौत हो गई होगी. कैलाश महतो के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा राहुल कुमार और बहू हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
[wpse_comments_template]