Giridih : डीसी नमन प्रिय लकड़ा और विधायक केदार हाजरा ने 22 अगस्त को जमुआ कस्तूरबा बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने छात्राओं को परोसी जाने वाली भोजन मीनू की जांच की. जांच में सब कुछ ठीक पाया गया. उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को जमुआ प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भोजन मीनू की जांच की थी. जांच में खामियां पाई गई थी. बीडीओ ने डीसी को रिपोर्ट भेजी था. उसी रिपोर्ट पर संज्ञान लेकर डीसी व विधायक विद्यालय पहुंचे थे. डीसी व विधायक से विद्यालय की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने खेल मैदान की मांग की. विधायक व डीसी ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही विदयालय में खेल मैदान समेत शिक्षिकाओं के आवास की व्यवस्था की जाएगी. जाते-जाते डीसी ने वार्डन को निर्देश दिया भोजन की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. जैसी भोजन की मीनू आज निरीक्षण में दिख पड़ी वैसी ही अन्य दिनों भी होनी चाहिए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=396085&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : ओवरब्रिज नहीं होने से जान जोखिम में डाल कर रेल लाइन पार करते हैं लोग [wpse_comments_template]
गिरिडीह : छात्राओं को परोसी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता से समझौता नहीं- डीसी

Leave a Comment