पुलिस कर रही मामले की जांच : एसडीपीओ Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के सिघो निवासी विजय यादव बीते 27 जनवरी की शाम से लापता हैं. उनका अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह गांवा-गिरिडीह मुख्य पथ को तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो में जाम कर दिया. परिजन व ग्रामीण पुलिस से मामले का उद्भेदन करते हुए विजय यादव की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. सूचना मिलते ही खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, तिसरी थाना प्रभारी नंदजी राय, हिरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल व गांवा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विजय यादव की पत्नी ने एक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ट्रैकर डॉग, तकनीकी व मानव तंत्र सहित हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो कि तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी 42 वर्षीय विजय यादव सोमवार की शाम से लापता हैं. उनकी पत्नी गीता देवी ने मंगलवार की शाम तिसरी थाने में आवेदन देकर गांव के ही बाबूचंद यादव पर अपहरण का आरोप लगाया है. लापता शख्स के जूते आरोपी के घर के पास से मिलने की बात कही जा रही है. तिसरी पुलिस आरोपी बाबूचंद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिप सदस्य रामकुमार राउत ने कहा कि विजय यादव की 36 घंटे बाद भी कोई खबर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि बाबूचंद यादव और विजय यादव में किसी बात को लेकर 5 साल से विवाद चल रहा है. मौके पर मुखिया हासिमुद्दीन, मुन्ना राणा,जयनारायण यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-academic-calendar-of-bbmku-released-ug-first-semester-examinations-from-march/">धनबाद
: बीबीएमकेयू का एकेडमिक कैलेंडर जारी, यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च से
गिरिडीह : लापता व्यक्ति का 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Leave a Comment