सभी पंचायतों के एएनएम एवं सहिया उपस्थित थीं
इसमें मास्टर ट्रेनर झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ने एचआईवी /एड्स में भारत की स्थिति, प्रचलन दर, एचआईवी कैसे फैलता है, कैसे नहीं फैलता है, पीपीटीसीटी क्या है, एचआईवी स्क्रीनिंग, आईसीटीसी, एचआईवी प्रभावित शिशु की देखभाल, आशा सहिया एवं एएनएम की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में भी जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड की सभी पंचायतों के एएनएम एवं सहिया उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें – लातेहार">https://lagatar.in/latehar-after-long-struggle-16-parhiya-primitive-tribes-got-a-forest-lease/">लातेहार: लंबे संघर्ष के बाद 16 परहिया आदिम जनजातियों को मिला वन पट्टा [wpse_comments_template]

Leave a Comment