Search

गिरिडीह : डेंगू दिवस पर स्कूली बच्चों ने गावां में निकाली जागरूकता रैली

Ganwa (Giridih) : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गुरुवार को गावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलैयाटांड़ में छात्र-छात्राओं रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया. रोग के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार  ने बताया कि एडिश मच्छर के काटने से डेंगू होता है. यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है. तेज बुखार, बदन, सिर, जोड़ों व आंखों के पीछे दर्द हो, तो सतर्क हो जाएं. त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ खून आना डेंगू के लक्षण हैँ. बताया कि दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें. पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें. घर के सभी कमरों को साफ-सुथरा रखें. टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रीज में पानी जमा नहीं होने दें. पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमा होने दें. जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें. मौके पर विद्यालय के प्राधानाचार्य मोहन यादव समेत कई छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे. यह भी पढ़ें : http://धनबाद

: मंगेतर की नाबालिग बहन से दुष्कर्म करने का आरोपी दोषी करार">धनबाद : मंगेतर की नाबालिग बहन से दुष्कर्म करने का आरोपी दोषी करार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp