Search

गिरिडीह : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की जयंती पर गावां में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड झामुमो कार्यालय में शनिवार को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व लोगों के बीच मिठाई बांटकर दिशोम गुरु के दीर्घायु होने की कामना की. पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि झारखंड के विकास में गुरुजी की अहम भूमिका रही है. उनके लंबे संघर्ष के बाद झारखंड अलग राज्य बना. उन्होंने गुरुजी के दीर्घायु जीवन की कामना की. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सोनू कुमार, एजाज अहमद, मंसूर आलम, मोकिम, बासुदेव यादव, मोइन आलम, शिवनारायण राउत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें गुरुजी">https://lagatar.in/gurujis-name-is-enough-this-is-gem-for-tribal-poor-and-backward-people-cm/">गुरुजी

का नाम काफी है, आदिवासी गरीब पिछड़ों के लिए यही हैं रत्नः सीएम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp