Gandey (Giridih) : गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत रक्षाबंधन के दिन दीदियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी. कल्पना सोरेन बुधवार को गांडेय प्रखंड के पंचायत सचिवालय में लगे मइयां योजना के शिविर में महिलाओं को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बहन-बेटियों को लेकर काफी चिंतित हैं. सरकार ने उनके लिए बचपन से लेकर पचपन तक की योजना लेकर आई है. मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना इसी की कड़ी है. कल्पना सोरेन ने प्रखंड के पंडरी, ताराटांड़, कुडलवादाह, बंदगुंडा बाकीकला,पर्वतपुर, अहेलियापुर, डोकीडीह, बुधुडीह समेत अन्य पंचायतों का दौरा कर पंचायत भवन में चल रहे मईयां सम्मान योजना के कैंप का निरीक्षण किया.
इस दौरान पंडरी और ताराटांड़ पंचायत की जेएसएलपीएस की महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कुडलवादह पंचायत में विधायक का स्वागत ढोल-नगाड़ा बजाकर किया गया. कल्पना सोरेन ने कहा कि मईयां सम्मान योजना एक झारखंडी भाई का अपनी बहनों के लिए शौगात है. इस योजना से 50 लाख महिलाओं को जोड़ा जायेगा. कहा कि रक्षाबंधन के दिन सभी बहनों के खाते में सरकार एक-एक हजार रुपए भेजेगी. उन्होंने इस योजना में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका की सराहना की. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, फरदीन इम्तियाज अहमद, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, जिप सदस्य हेंगामुनी मुर्मू, बबली मरांडी, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार ने 3909 कंपनियों को भेजा नोटिस