Gawan (Giridih) : अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड के मंदिरों में हवन-पूजन का आयोजन हुआ. गावां व बिरने समेत अन्य पंचायतों के हनुमान मंदिर में विशेष पूजन-अनुष्ठान के बाद हवन किया गया. इस दौरान मंदिर में महाआरती के साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. पंडित पुरुषोत्तम पांडेय ने बताया कि सनातन पंचाग के अनुसार इस वर्ष पौष द्वादशी तिथि पर श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मनाई जा रही है. आयोजन को सफल बनाने में मोनू साहा, रोशन साहा, मंगल पांडेय, राहुल कुमार, राजू साव, विक्की कुमार, विकास कुमार, प्रदीप बर्णवाल, चंदन कुमार आदि की अहम भूमिका रही. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-fir-against-7-on-charges-of-electricity-theft-in-village/">गिरिडीह
: गावां में बिजली चोरी के आरोप में 7 के खिलाफ प्राथमिकी
गिरिडीह : अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर गावां के मंदिरों में हवन-पूजन

Leave a Comment