Search

गिरिडीह : सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में शिवभक्तों का लगा तांता

Giridih : सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर जिले के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. अंतिम सोमवारी के कारण अहले सुबह से ही सभी शिव मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई. गिरिडीह शहर से आठ किलोमीटर दूर बाबा दुखहरणनाथ धाम मंदिर में शिव भक्तों की सर्वाधिक भीड़ रही. यहां गिरिडीह शहर के अलावा दूर दराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्त पूजा के लिए आये थे. मंदिर के पास ही बहने वाली नदी में स्नान कर लोगों ने भगवान शिव का जलार्पण किया. इस दौरान नदी से मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. मंदिर में भक्तों ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया. यहां सावन की हर सोमवारी पर मेला लग जाता है. पूजन सामग्री के अलावा यहां कई प्रकार के दुकान खुल जाते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र जिला पुलिस की तरफ़ से यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. यहां हर सोमवारी को शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है. इधर बरवाडीह स्थित पुरातन शिवालय, बरगंडा के विश्वनाथ मंदिर, आरगाघाट शिव मंदिर सहित धरियादिह, पचम्बा, महादेव तालाब रोड शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना की. शिव भक्ति के गीतों से सभी शिवालय शिवमय रहे. यह">https://lagatar.in/giridih-the-security-personnel-of-kabrimad-mines-were-beaten-up-by-the-criminals-the-mobile-was-also-snatched/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : कबरीमाद मांइस के सुरक्षाकर्मी को अपराधियों ने पीटा, मोबाइल भी छीना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp