Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड की रसनजोरी पंचायत में अबुआ आवास आवंटन में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आने के बाद बीडीओ निशांत अंजुम ने मामले की जांच का आदेश दिया. इसके बाद गांडेय प्रखंड के प्रभारी एमओ सह जनसेवक निलेश कुमार ने मंगलवार को रसनजोरी पंचायत के पंचनटांड़ गांव पहुंचकर उक्त अबुआ आवास की जांच की. यह अबुआ आवास गांव के सुगिया देवी व ठाकुर मंडल के नाम से आवंटित किया गया है. जांच में पाया गया कि ठाकुर मंडल के आवास का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है, जबकि सुगिया देवी के आवास की नींव डाली गई है.
ज्ञात हो कि रसनजोरी गांव निवासी प्रकाश मंडल ने बीते 13 फरवरी को गांडेय बीडीओ को आवेदन देकर कहा था कि सुगिया देवी व ठाकुर मंडल संपन्न परिवार से हैं. इसके बावजूद उनके नाम से आवास का आवंटन किया गया है. जनसेवक नीलेश कुमार ने कहा कि वह जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंपेंगे. मौके पर महेन्द्र मंडल, भागीरथ मंडल, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : Lagatar Impact : मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़े में मुखिया व पंचायत सचिव को शो-कॉज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3