ब्रांडेड कंपनी का नकली गुटखा बनाने का आरोप, पुलिस कर रही पूछताछ
Giridih : गिरिडीह शहरी इलाके के मोहलीचुंवा में गुरुवार 29 जून को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली गुटखा बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की. [caption id="attachment_683774" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> छापेमारी में बरामद गुटखा[/caption] [caption id="attachment_683775" align="alignnone" width="300"]
alt="" width="300" height="163" /> गुटखा व मशीन को ज़ब्त करती पुलिस[/caption] जानकारी के अनुसार सुरेश साहू नामक आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि प्रसिद्ध गुटखा कंपनी बहार और तुलसी ब्रांड का नकली गुटखा बनाता था. बताया गया कि लगभग पचास हजार के स्टॉक के साथ पुलिस ने घर से मशीन को भी जब्त किया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. यह">https://lagatar.in/jamua-csp-operator-died-after-being-crushed-by-a-tractor/">यह
भी पढ़ें : जमुआ">https://lagatar.in/jamua-csp-operator-died-after-being-crushed-by-a-tractor/">जमुआ
: ट्रैक्टर से दबकर सीएसपी संचालक की हुई मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment