Giridih : गिरिडीह (Giridih)– गावां थाना क्षेत्र के केंदुआडीह के पास शादी समारोह से बारातियों को लेकर लौट रही कार पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कार चालक समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों में तीन महिलाएं शामिल हैं. मामूली रूप से जख्मी कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि प्रभात लाल वर्णवाल सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने बिहार के नवादा गए थे. समारोह से लौटते वक्त केंदुआडीह के पास कार पलट गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को गावां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां सीएचसी चिकित्सक डॉ. काजिम खान ने जांच के बाद घायलों में से एक प्रभात लाल वर्णवाल को मृत घोषित कर दिया. घायलों में से दो महिलाओं को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
मृतक तिसरी थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ गांव का रहने वाला था. घायलों के नाम उसी गांव के राजेंद्र प्रसाद की पत्नी कविता देवी, मनोज वर्णवाल की पत्नी पूनम देवी, दीपक कुमार वर्णवाल की पत्नी मीरा देवी है. कार चालक के नाम और ठिकाने का पता नहीं चला है. पुलिस उसे तलाश रही है.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया गया है. प्रभात लाल वर्णवाल की मौत से गम्हरियाटांड गांव में मातम पसरा है.
Leave a Reply