Giridih : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के खरियोडीह डैम में 21 मार्च को नहाने गए दो युवकों में से एक डूब गया. पानी में युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. हादसा की खबर पाकर पचंबा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. हादसा के बारे में बताया जाता है कि पचंबा थाना क्षेत्र के शशांकबेड़ा निवासी दो युवक सोनू कुमार और सागर कुमार नहाने के लिए डैम गए थे. डैम के किनारे स्थित एक पेड़ पर चढ़कर दोनों ने पानी में छलांग लगाई. सागर कुमार तैरते हुए डैम के एक छोर से दूसरे छोर तक चला गया, लेकिन सोनू कुमार डैम के बीचो बीच डूब गया. काफी देर तक उसे पानी से नहीं निकलने पर सागर ने उसके परिजनों को सूचना दी. सोनू के पानी में डूबने की खबर फैलते ही पचंबा थाने की पुलिस समेत स्थानीय लोग घटनासथल पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सोनू की तलाश जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गोताखोरों के अलावा खंडोली डैम से भी गोताखोरों को बुलाया गया है. सोनू को पानी में डूबे कई घंटे हो चुके है. इससे उसके जीवित होने के बारे में लोगों को तरह-तरह की आशंका है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270427&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : महिला दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी,दोनों बच्चों की मौत,महिला घायल [wpse_comments_template]
गिरिडीह : डैम में नहाने गए दो युवकों में से एक डूबा, तलाश जारी

Leave a Comment