घायल को चिंताजनक हालत में परिजन ले गए रांची
Giridih (Dhanwar): धनवार थाना क्षेत्र के केंदुआ चौक के पास दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया जाता है कि एक व्यक्ति बाइक में पटरा लेकर खिजुरसोता से आ रहा था कि केंदुआ मोड़ के पास सामने से आती बाइक में टक्कर मार दिया. इस हादसे में दूसरा बाइक सवार बरवाडीह निवासी सीटू सिंह, पिता शिव मंगल सिंह घायल हो गया. इस हादसे में सीटू सिंह की छाती में काफी चोट आई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे उसके घर वाले उसे इलाज के लिए रांची लेकर चले गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=731871&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : कॉलेज के संस्थापक सचिव की प्रतिमा का अनावरण [wpse_comments_template]
Leave a Comment