Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने गावां स्थित पार्टी के चुनाव कार्यालय में बूथ कमेटी के सदस्यों साथ बैठक की. कमेटी के सदस्यों को अपने-अपने बूथ क्षेत्र में काम करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास भाकपा माले ही कर सकती है. भाजपा प्रत्याशी सह मौजूदा विधायक बाबूलाल मरांडी की पिछले पांच वर्षों की विधायकी में क्षेत्र का विकास ठहर सा गया है. अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में ऐतेहासिक कार्य करवाए थे. लेकिन पिछले पांच वर्ष में कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाकपा माले के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर इस चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में परसन के मुखिया रामदेव यादव के नेतृत्व में भूषण पासवान, मनोज पासवान, रंजीत कुमार यादव, प्रमोद यादव समेत दर्जनों लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की. राजकुमार यादव ने पार्टी का पट्टा पहना कर सभी को सम्मानित किया. मौके पर माले के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : PM के रांची दौरे को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश
Leave a Reply