Search

गिरिडीह : भाजपा मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर बेंगाबाद में हुई रायशुमारी

Bengabad (Giridih) : गांडेय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर बुधवार को पार्टी के बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में रायशुमारी बैठक् हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सौरव मिश्रा ने की. जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. रायशुमारी में मंडल अध्यक्ष के दावेदारों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके बाद दावेदारों की सूची प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गई. चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा का संगठन सशक्त है. यहां हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलता है. मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और लोकतांत्रिक है. इससे संगठन को ऊर्जावान नेतृत्व मिलेगा. उन्होंने बताया कि रायशुमारी में वर्तमान मंडल अध्यक्ष के अलावा तीन अन्य नाम प्रदेश को भेजे गए हैं. इन नामों पर विचार होगा. अध्यक्ष पद के लिए उम्र सीमा 35 से 45 वर्ष तय की गई है. बैठक में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश पोद्दार, दिनेश शर्मा, राजेंद्र वर्मा, कर्णपुरा के मुखिया कैलाश वर्मा, भुनेश्वर मंडल, शिवपूजन राम, दिवाकर पाठक, अजीत राणा, प्रवीण राम, योगेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, ब्रह्मदेव यादव, उमाशंकर यादव, संतोष पोद्दार, नंदकिशोर यादव, महेंद्र त्रिवेदी आदि उपस्थित थे. सभी नेताओं ने संगठन की मजबूती और राजनीतिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता जताई. यह भी पढ़ें : प्रदेश">https://lagatar.in/state-bjp-welcomed-the-wakf-amendment-bill-said-amendment-is-for-reform-not-for-rebellion/">प्रदेश

भाजपा ने वक्फ संशोधन विधेयक का स्वागत किया, कहा – संशोधन सुधार के लिए, विद्रोह के लिए नहीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp