Giridih : जिले के पचंबा हाई स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च अंतिम निर्धारित की गई है. प्रतियोगिता में प्रतिभागी ecisveep.nic.in/contest वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भाग ले सकते हैं. 15 मार्च के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी. कार्यशाला में उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी वायु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों की सक्रिय भागीदारी के जरिए लोकतंत्र को मजबूत करना है. प्रतियोगिता का विषय मेरा वोट मेरा भविष्य,एक वोट की शक्ति’ है. कार्यशाला में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और अन्य कर्मियों को प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां तय की गई है. जिसमें क्विज कंटेस्ट, सोंग कंटेस्ट, वीडियो मेकिंग कंटेस्ट, पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन कंटेस्ट शामिल है. जिला प्रशासन ने इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=252238&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : प्रेमी युगल का पेड़ से झूलता शव बरामद [wpse_comments_template]
गिरिडीह : राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment