Search

गिरिडीह : आउटसोर्सिंग कर्मियों ने काला बिल्ला लगा किया विरोध प्रदर्शन

Gawan (Giridih)  : गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के मानदेय व ईपीएफ में गड़बड़ी की गई है. कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन गिरिडीह डीसी, सिविल सर्जन व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को दिया था. लेकिन कोई संतोषजनक कर्रवाई नहीं की गई. कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया. तो 2 अप्रैल को मशाल जुलूस निकालकर पुतला दहन किया जाएगा. इसके बाद भी यदि सरकार की नींद नहीं खुली, तो रामनवमी के बाद 7 अप्रैल को सभी कर्मी धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे. प्रदर्शन में पंकज सिंह, टुन्नी हाड़ी, रवीन्द्र हाड़ी, दीपक सिंह, बबलू कुमार, पवन बेदर्दी समेत अन्य कर्मी शामिल थे. यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-minister-dr-irfan-ansari-supported-giving-4-reservation-to-muslims/">स्वास्थ्य

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुसलमानों को 4% आरक्षण देने का समर्थन किया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp