Giridih : राज्य सरकार की योजना कायाकल्प के तहत पचंबा हाईस्कूल का कायाकल्प सात करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. स्थानीय जेएमएम विधायक सुदीव्य कुमार ने 13 जनवरी को इस स्कूल के कायाकल्प के लिए शिलान्यास किया. पचंबा हाईस्कूल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हेमंत सरकार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. झारखंड में 80 हाईस्कूलों का चयन कायाकल्प के लिए किया गया है, जिसमें पचंबा हाईस्कूल भी शामिल है. पचंबा के अधिकांश लोग यहीं से पढ़े हैं. इस स्कूल का कायाकल्प के लिए चयन होना गौरव की बात है. राज्य के 80 स्कूलों का कायाकल्प योजना के तहत चयन मौके पर जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अनिल गुप्ता, प्रमिला मेहरा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=217479&action=edit">यह
भी पढें : गिरिडीह : घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध [wpse_comments_template]
गिरिडीह : सात करोड़ की लागत से पचंबा हाई स्कूल का होगा कायाकल्प

Leave a Comment