एसपी के निर्देश पर डीएसपी ने की छापेमारी
Giridih : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र की दो दुकानों से पुलिस ने पांच किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी डीएसपी संजय राणा ने पपरवाटांड स्थित पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि बीते 17 सितंबर को एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि पचंबा में अवैध गांजा की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर पचंबा हाई स्कूल के पास दो दुकानों में डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में छापामारी की गई, जहां पाया गया कि उक्त दुकानों में गांजा का खरीद-बिक्री की जाती है. डीएसपी ने बताया कि इस दुकान के संचालक अमित कुमार साहु व सुजल कुमार है. छापेमारी के क्रम में सुजल कुमार के घर से एक किलो 4 सौ ग्राम और अमित कुमार साहु के घर से करीब तीन किलो 3 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ पचंबा थाना में कांड सं० 118/23 धारा 20(b)(ii) (B) NDPS Act दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में और आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : बेंगाबाद थाना का जमादार सस्पेंड, घुस लेने का है आरोप
[wpse_comments_template]