Giridih : गिरिडीह (Giridih)-">https://www.livehindustan.com/jharkhand/story-jharkhand-panchayat-election-2022-news-supporters-of-mukhiya-candidate-who-came-to-file-nomination-in-giridih-raise-slogans-of-pakistan-zindabad-6317086.html">(Giridih)-
जिले में मुखिया पद के लिए सबसे कम उम्र के प्रत्याशी नगरी गांव निवासी राज कुमार हैं. उन्होंने बेंगाबाद प्रखंड के जरूवाडीह पंचायत">https://lagatar.in/giridih-women-are-trying-their-luck-even-from-unreserved-seats-in-panchayat-elections/">पंचायत
से मुखिया का नामांकन किया है. इस प्रखंड में 19 मई को दूसरे चरण में मतदान होगा. राज कुमार की उम्र मात्र 21 वर्ष 4 महीना 15 दिन है. सबसे कम उम्र के मुखिया प्रत्याशी होने के कारण उनकी चर्चा प्रखंड क्षेत्र में हो रही है. राज कुमार ने वर्ष 2017 में मैट्रिक और 2019 में इंटरमीडिएट किया. इस समय वे बीकॉम कॉमर्स फाइनल इयर के छात्र हैं. इनके पिता का नाम दिलीप सिंह है. राज कुमार ने बताया कि वे जनता की सेवा करना चाहते हैं. पंचायत">https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-election-22684710.html">पंचायत
क्षेत्र के युवा उपेक्षित हैं. सशक्त देश के लिए युवाओं का सर्वांगीण विकास जरूरी है. पढ़ाई के दौरान ही मन में समाज सेवा की इच्छा जागृत हुई. चुनाव में नामांकन कर इच्छा को मूर्त रूप दे रहा हूं. जनता का आशीर्वाद मिला तो जीत होगी. जीतने पर क्षेत्र की जनता के लिए आजन्म समर्पित रहूंगा. युवाओं को भी राजनीति">https://www.bhaskar.com/news/MAT-JHA-c-181-85052-NOR.html">राजनीति
में किस्मत आजमाना चाहिए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304814&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : जिले में कहर बरपा रही है तेज रफ्तार, एक महीने में 29 मौत, दर्जनों घायल [wpse_comments_template]
गिरिडीह : पंचायत चुनाव- जिले में सबसे कम उम्र के मुखिया प्रत्याशी हैं राज कुमार

Leave a Comment