Suresh Singh
Giridih : सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग पर चिलगा के पास एक बार फिर भू-धंसान की घटना से लोग सहम गये हैं. 24 अगस्त की सुबह ही हल्की आवाज़ के साथ जमीन धंसने के बाद लोग दहशत में आ गये. हालाकि इस भूधंसान से कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन इससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है.
15 फ़ीट नीचे तक धंसी सड़क
भू-धंसान की इस घटना में सड़क 15 फ़ीट नीचे तक धंस गई है. सड़क का सौ वर्ग फ़ीट से ज़्यादा का हिस्सा भू-धंसान के ज़द में आया. लोगों का कहना है कि तीन सप्ताह पहले ही चिलगा के पास ही जमीं धंसी थी. आए दिन होते भू-धंसान की घटना से आसपास के लोग डरे सहमे हैं. एहतियातन सड़क पर परिचालन को बंद कर दिया गया.
भराई करने में जुटा सीसीएल प्रबंधन
भू-धंसान की घटान के बाद सीसीएल प्रबंधन हरकत में आया. प्रबंधन ने सड़क पर आवागमन बहाल करने के लिए भू-धंसान प्रभावित इलाके में डोज़रिंग शुरु कर दी. सीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर तन्मय पात्रा ने बताया कि सड़क की डोज़रिंग के बाद ही सड़क पर परिचालन को बहाल किया जाएगा.
अवैध उत्खनन के कारण धंस रही जमीन
सीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर तन्मय पात्रा ने बताया कि अवैध कोयला के उत्खनन के कारण ही इस क्षेत्र में लगातार भू-धंसान की घटनाएं हो रही है. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. रोज़ाना अवैध कोयला खदान के मुहाने भरे जा रहे हैं. अवैध उत्खनन में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में भूधंसान की घटनाएं ज्यादा होता है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : डीसी ने कहा, फसल राहत योजना के लाभुकों का 31 अगस्त तक पूरा हो निबंधन
[wpse_comments_template]