Search

गिरिडीह : पंसस प्रतिनिधि ने 5 असहाय बच्चों का निजी स्कूल में कराया एडमिशन

स्कूल ने नहीं लिया शुल्क, बच्चों को मुफ्त ड्रेस व कॉपी-किताब भी दी

Gandey (Giridih) : गिरिडीह जिले की गांडेय पंचायत समिति सदस्य मधुमाला देवी के प्रतिनिधि श्याम पाठक ने एक अच्छी पहल की है. उन्होंने 5 असहाय बच्चों का निजी विद्यालय में नामांकन करवाया है. ये वैसे बच्चे हैं जिनके सिर से पिता का साया उठ चुका है. श्याम पाठक ने बताया कि पिता के नहीं रहने से ये बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने ग्रीन गार्डन स्कूल के प्रबंध निदेशक मो अफजल से बात की. प्रबंध निदेशक ने पांचों बच्चों का निःशुल्क नामांकन लेने के साथ ही उन्हें किताब-कॉपी भी उपलब्ध कराने की बात कही. बुधवार 23 अगस्त को स्कूल में पांचों बच्चों का निःशुल्क नामांकन हुआ. स्कूल की ओर से उन्हें नि:शुल्क किताब-कॉपी भी दी गई. नामांकित बच्चों में कल्याणपुर का बीरेंद्र मरांडी, मोहनडीह की विशाखा कुमारी और गांडेय बाजार निवासी मानव कुमार, श्रृष्टि कुमारी व प्रतीक कुमार शामिल हैं. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-school-children-pray-for-the-successful-landing-of-chandrayaan-3/">गिरिडीह

: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए स्कूल के बच्चों ने की प्रार्थना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp