Suresh Singh Giridih : बिहार और झारखंड राज्य को जोड़ने वाली सड़क पारडीह-बदवारा मुख्य मार्ग बदहाल है. सात किलो मीटर लंबी सड़क बड़े और चौड़े गड्ढ़ों से पटी पड़ी है. सड़क इतनी खस्ताहाल है कि वाहन तो दूर आम लोगों को चलने में परेशानी होती है. सड़क से नीचे उतर कर पगडंडी के सहारे दूरी तय करनी पड़ती है. आवागमन के लेकर बड़ी आबादी को हो रही परेशानी यह सड़क झारखंड को बिहार राज्य से जोड़ती हैं. पारडीह से बदवारा होते हुए चकाई की दूरी केवल 19 किलो मीटर है. वही मुख्य मार्ग से पारडीह से सुखलजोरिया होते हुए चकाई की दूरी 31 किलो मीटर है. पारडीह-बदवारा सड़क जर्जर होने के कारण चकाई जाने वाले लोगों को 12 किलो मीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. जानकारी के अनुसार इस मार्ग के दोनो ओर पारडीह, भंवरडीह, पीपरीटांड़, रहमत नगर, कोल्हरिया, करमूटांड़, बदवारा आदि गांव बसे हुए हैं. सड़क जर्जर होने के कारण पहाड़पुर, बर्मनबहियार, गोराडीह, कोकरची, लक्षुवाडीह, सहियारी सहित दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी होती हैं. सरकार से शिकायत बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार सड़कों की मरम्मति को लेकर गंभीर नहीं हैं. ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश सड़के बदहाल है. दो राज्यों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है तो अन्य सड़कों की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने सरकार से अविलंब ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़को को दुरुस्त करने की मांग की है. बेंगाबाद उत्तरी भाग की जिला परिषद सदस्या प्रमिला देवी ने कहा कि साल 2010 में इस सड़क की मरम्मति कार्य करवाया गया. इसके बाद से सड़क बदहाल है. कई बार योजना समिति और जिला परिषद बोर्ड की बैठक में मामले को उठाया. लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कारगर पहल नहीं हो सकी है आरईओ के सचिव को लिखा पत्र – विधायक इस संबंध में जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि इस मार्ग के जीर्णोद्धार को लेकर आरईओ के सचिव को पत्र लिखा गया है. जल्द ही सड़क मरम्मति कार्य को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति दी जाएगी. यह">https://lagatar.in/1600-meter-running-competition-organized-at-giridih-stadium/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन [wpse_comments_template]
गिरिडीह : पारडीह-बदवारा सड़क जर्जर, सात किलोमीटर की सड़क में सिर्फ गड्ढ़े ही गड्ढ़े

Leave a Comment