भाजपा के कार्यक्रम में भाग लेने आईं केंद्रीय राज्यमंत्री ने गिनाईं पीएम मोदी की उपलब्धियां
Giridih : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग गरीबों का दर्द नहीं समझेंगे. उनका इशारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर था. गुरुवार को पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होने आईं साध्वी निरंजन ज्योति परिसदन में पत्रकारों से बात कर रही थीं. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से लगातार गांव गरीब के हित के कार्य कर रहे हैं. वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे विश्वकर्मा समाज के गरीबों के लिए पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है. केंद्र सरकार ने गरीबों के घरों में शौचालय बनाकर उनका स्तर बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं खुद गरीब की बेटी हूं. शौचालय के अभाव में गरीब महिलाओं की परेशानी का अहसास मुझे है.
एक सवाल के जवाब में साध्वी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद मथुरा व काशी भी हिंदुओं के लिए आस्था के केंद्र हैं. भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव पर सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए, लेकिन विपक्ष हर मुद्दे पर सिर्फ विरोध ही करता है. 6 माह में किसी न किसी राज्य में चुनाव होने से देश के विकास पर असर पड़ता है. मौके पर गिरिडीह जिला भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे, वरिष्ठ नेता चुन्नू कांत आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ में 30 लाख के अवैध लॉटरी टिकटों के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया