Silash Singh Giridih : गिरिडीह रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर लोग जान ज़ोख़िम में डालकर रेलवे लाइन पार कर आवागमन करते हैं. झरियागाडी गांव के लोग गिरिडीह शहर आने-जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं. यहां एक ओर गिरिडीह शहर है और उसके दूसरी ओर झारियागाडी गांव स्थित है. गांव के लोग कई सालों से यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग कर रहे हैं. यहां सुबह से लेकर रात तक ग्रामीणों की आवाज़ाही लगी रहती है. लाइन क्रॉस करने के दौरान यहां पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं. गिरिडीह रेलवे स्टेशन से मधुपुर रेलवे स्टेशन तक गिरिडीह सवारी गाड़ी पांच फेरे लगाती है. इसके अलावा दिन में कई बार यहां मालगाड़ियों का भी आना-जाना लगा रहता है. लिहाज़ा रेलवे लाइन क्रॉस कर आवागमन कर रहे ग्रामीणों के लिए हादसे का डर बना रहता है.
डीआरएम ने दिया था आश्वासन
ओवरब्रिज निर्माण को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने आसनसोल के डीआरएम से बात की थी. डीआरएम ने ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया था. लेकिन आश्वासन अब तक ज़मीन पर नहीं उतर सका. लिहाज़ा ग्रामीण आज भी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करते हैं.
यह">https://lagatar.in/giridih-corona-vaccination-is-going-on-in-giridih-with-turtle-movement/">यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गिरिडीह में कछुआचाल से चल रहा है कोरोना टीकाकरण [wpse_comments_template]
Leave a Comment