Search

गिरिडीह : जमुआ में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लोगों ने कराई जांच

Jamua (Giridih) : जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. मेले में पूरे प्रखंड से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. इससे पूर्व जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी, प्रखंड प्रमुख मिष्टु देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम व सीओ संजय पांडेय ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया. विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र के गरीब, असहाय व जरूरतमंदों मरीजों को लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले का बृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार होना चाहिए था.

मेले में टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, मलेरिया, टीबी, बीपी, कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन, नेत्र सहित अन्य विभागों के कुल 20 स्टॉल लगाए गये थे. बीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मेले में लगे स्टॉलों पर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई. मौके पर संजीत यादव, जिप सदस्य संजय हारा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, राजेन्द्र राय, राजेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुलदीप तिर्की आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sister-in-law-got-brother-in-law-murdered-in-property-dispute-5-accused-including-sister-in-law-arrested/">बोकारो

: संपत्ति विवाद में भाभी ने कराई थी देवर की हत्या, भाभी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp