Search

गिरिडीह : जनवादी लेखक संघ ने कवि गोष्ठी किया आयोजित

Giridih : जनवादी लेखक संघ (जलेस) ने 25 सितंबर की शाम सिहोडीह स्थित दी संत जी इंस्टीट्यूट में कवि गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी की अध्यक्षता नवीन कुमार सिन्हा ने की. संचालन जलेस के संयुक्त सचिव महेश अमन ने किया. गोष्ठी की शुरुआत जलेस के जिला अध्यक्ष रामदेव विश्वबंधु ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालकर की. कवियों ने बारी-बारी से कविता का पाठ किया. कवियों में प्रोफेसर छोटू प्रसाद, बद्री दास, राजेश पाठक, हलीम असद, प्रदीप गुप्ता, सरफराज चांद, मुबारक हुसैन काविश, परवेज शीतल और विनित शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=429465&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : नव मनोनीत बेंगाबाद कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp