Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाने की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग दुधिटांड़ टोल प्लाजा के पास 119 पेटी अवैध शराब लदी पिकअप वैन को जब्त करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सफेद रंग की बोलेरो पिककप वैन में अवैध शराब लोड कर तस्कर बेंगाबाद होते हुए बिहार ले जा रहे थे. एसपी डॉ विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई की गई. बेंगाबाद टोल प्लाजा के पास सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई. इसी दौरान गिरिडीह की ओर से आ रहे एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई. वाहन पर 50 बोरी धान की भूसी के नीचे छुपा कर 119 पेटी अंग्रेजी शराब रखी गई थी.
एसडीपीओ ने बताया कि शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए है. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए पिकअप वैन के चालक सिरसिया निवासी राजा शर्मा व खलासी बोडो निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी, थाना प्रभारी जीतेन्द्र कुमार सिंह,एसआई विभूति देव, विजय मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-chamber-representatives-meet-steel-minister-demand-to-increase-production-of-bsl/">बोकारो
चैंबर के प्रतिनिधि इस्पात मंत्री से मिले, बीएसएल का उत्पादन बढ़ाने की मांग
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment