Tisri (Giridih) : तिसरी थाना इलाके के कटकोको मोड़ के पास सोमवार की रात 8 बजे पिकअप वाहन ने पहले एक राहगीर को रौंदा. वहीं भागने के दौरान में एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में सात लोग घायल हो गये. इनमें छह महिलाएं शामिल हैं. घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी लाया गया, जहां प्रभारी डॉ. देवव्रत और डॉ. जैनेंद्र ने प्राथमिक उपचार किया. वहीं तीन लोगों (रेनू देवी, जयश्री देवी और विनोद मरांडी) की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. ऑटो में बैठी ज्यादातर महिलाएं स्वास्थ्यकर्मी हैं. तिसरी पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी. इधर हादसे की जानकारी पर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, तिसरी के मुखिया किशोरी साव, राजकुमार शर्मा समेत कई स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.
पुलिस की तत्परता से पिकअप वाहन को पकड़ा गया
मिली जानकारी के अनुसार, विनोद मरांडी मजदूरी कर पैदल लौट रहे थे. जैसे ही वो कटकोको मोड़ के पास पहुंचे पिकअप वैन ने उनको टक्कर मार दी. जिससे वो घायल हो गये. वहीं पिकअप चालक ने भागने के दौरान तिसरी मुख्यालय स्थित बाजार गेट के पास एक ऑटो को ठोक दिया. टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे पलट गयी और उसमें बैठी आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गयीं. चार महिलाएं गिरिडीह सदर अस्पताल में आयोजित प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना और एचबीवाईसी की बैठक में शामिल होकर लौट रहीं थीं. इनमें लक्ष्मीपुर की रहने वाली बीटीटी अन्नू देवी, भंडारी की सहिया साथी रेनू देवी, गुमगी की सहिया साथी जयश्री देवी और सहिया साथी पुष्पा देवी शामिल हैं. वहीं खिजुरी के लेड़वा गांव से श्राद्ध क्रम के लिए जीनाडीह जा रही दो बैनू मरांडी और कुसुम मरांडी भी घायल हो गयीं. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक भागने की कोशिश करता रहा. लेकिन पुलिस की तत्परता से उक्त वाहन को पकड़ लिया गया.