Search

गिरिडीह : पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत उसरी नदी तट पर पौधारोपण

Giridih : पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत 24 अगस्त को शास्त्री नगर वनखजो उसरी तट पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया. रमेश यादव और राम जी यादव की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम के तहत 10 पौधे लगाये गये. सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने बताया कि सलूजा गोल्ड व वन विभाग के सहयोग से उसरी तट पर पौधारोपण अभियान चलाया गया. रामजी यादव ने बताया कि उसरी नदी के तट पर 100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम में उसरी मामले को लेकर मुखर रहे सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिन्हा ने कहा कि नगर निगम उसरी की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बना हुआ है. शहर का कचरा नाली के माध्यम से उसरी नदी में डाला जा रहा है. नगर निगम को इसकी चिंता नहीं है और वरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मुक दर्शक बने हुए हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित यादव, योगेश मरी, प्रिंस कुमार, संजय सिंह, राजन कुमार, विजय कुमार, प्रेम यादव आदि शामिल थे. यह">https://lagatar.in/giridih-special-arbitration-drive-from-12-to-16-september-in-the-court-of-conduct/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : व्यवहार न्यायालय में 12 से 16 सितंबर तक स्पेशल मध्यस्था ड्राइव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp