Search

गिरिडीह : रेफरल अस्पताल की छत का टूट रहा प्लास्टर, मरीजों की जान को खतरा

Dumri (Giridih) : रेफरल अस्पताल डुमरी के भवन की छत का प्लास्टर टूट रहा है. प्रसव कक्ष के समीप जगह-जगह प्लाटर टूट कर गिरते रहने से अस्पताल में भर्ती मरीजों खासकर प्रसूताओं की जान को खतरा है. उन्हें हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं उनके ऊपर प्लास्टर टूट कर नहीं गिर जाये. वहीं, नर्सिंग स्टाफ रूम का की छत का प्लास्टर भी एक जगह टूट कर गिर गया है, जिससे ड्यूटी पर तैनात एएनएम व अन्य सहयोगियों को डर के साये में रहना पड़ रहा है. अस्पताल के कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को छत पर जाने के लिए बनी सीढ़ी के ऊपर की छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. इससे पहले भी कई स्थानों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर चुका है. ऐसी स्थिति में बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अस्पताल कर्मी अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करा चुके हैं, लेकिन छत को दुरुस्त करने की दिशा में अब तक पहल नहीं हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp