डीसी, एसपी व भाजपा के झारखंड प्रभारी ने लिया जायजा
Birni (Giridih) : प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को चुनावी दौरे पर गिरीडीह जिले के बिरनी प्रखंड पहुंचेंगे. वह कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में यहां पेशम गांव के अडवार मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. जिला प्रशासन इसमें युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को पेशम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं, भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. उन्हें कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जरूरी टिप्स दिए. बगोदर के पूर्व विधायक नागेंदर महतो ने कहा कि पार्टी के स्तर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. उन्होंने दाया किया कि प्रधानमंत्री की सभा में लाखों की भीड़ जुटेगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का एलान, कहा- पुल नहीं तो वोट भी नहीं
[wpse_comments_template]