ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित
मृतका का नाम ललिता देवी है
इस मामले पर एसपी अमित रेनू ने कहा कि मृतक ललिता देवी की हत्या में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम वीरेंद्र वर्मा, पवन वर्मा और अभिषेक दास हैं. तीनों राजधनवार थाना क्षेत्र के परसन गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मृतका ललिता देवी का गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था. इसके कारण घर में पति के साथ हमेशा झगड़ा होता रहता था. आखिर में पति ने ही हत्या साजिश रची और घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें- आइटीआइ">https://lagatar.in/13-candidates-of-iti-chaibasa-selected-for-block-mobilizer/">आइटीआइचाईबासा के 13 अभ्यर्थियों का ब्लॉक मोबिलाइजर के लिए चयन [wpse_comments_template]
Leave a Comment