Search

गिरिडीह: प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को दबोचा

Giridih: प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने जिले गांडेय और सरिया थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीनों साइबर अपराधियों को पकड़ा है. जिनमें मो. जमीर, बॉबी गुप्ता और उदय मंडल शामिल है. इनके पास से पांच मोबाइल, छह सिम और दो बाइक बरामद किया है. गिरिडीह पुलिस ने पिछले 9 महीने के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कल 236 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, साथ ही इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 14.56 लाख रूपया भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें -सीबीआई">https://lagatar.in/cbi-starts-investigation-into-irregularities-in-neet-ug-registers-fir/">सीबीआई

ने शुरू की नीट-यूजी में अनियमितताओं की जांच, प्राथमिकी दर्ज की

एसबीआई योनो का लिंक भेजकर करते थे ठगी

साइबर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि एसबीआई योनो लाइट एप का लिंक और एयरटेल पेमेंट एप के माध्यम से लोगों से ठगी करते थे. इसके अलावा बिजली बिल रिचार्ज के माध्यम से साइबर अपराध से कमाए गए पैसे को प्रयोग में लाते थे. साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर फोन पर बात कर आम बैंक ग्राहक को झांसा देकर भी ठगी करते थे. इस बात को ठगों ने स्वीकारी किया है. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/illegal-betting-business-is-continuously-increasing-in-india-crossing-eight-trillion-annually/">भारत

में अवैध सट्टे का कारोबार लगातार बढ़ रहा…सालाना आठ लाख करोड़ के पार…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp