क्षेत्र की कंपनियों ने वित्त मंत्री को Tax Law की विसंगतियां दूर करने का सुझाव दिया
क्या है मामला
देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार से अपराधियों ने पंकज दास को अगवा कर लिया था. पंकज 13 जून की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहा था. इसी दौरान बाइक समेत उसे अगवा कर लिया गया. इसके बाद परिजनों से फिरौती की मांग की गई. पंकज के पिता लक्ष्मण दास ने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी. पुलिस की बढ़ती दबिश देखकर अपराधी पंकज को वैन में पेशम के पास छोड़कर फरार हो गये थे. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-took-a-jibe-at-modi-government-said-what-kind-of-pariksha-pe-charcha-is-this-where-question-paper-gets-leaked-daily/">कांग्रेसका मोदी सरकार पर तंज, ‘‘ये कैसी “परीक्षा पे चर्चा”, जहां रोजाना लीक होता पर्चा [wpse_comments_template]
Leave a Comment