Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले अपहृत दो किशोरियों को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. यह जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि अपहृत किशोरियों के पिता ने 23 जनवरी को तिसरी थाना में आवदेन देकर अपहरण की जानकारी दी थी.
मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस की टीम किशोरियों को खोजते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया पहुंची. इसी दौरान पुलिस ने डुमरी टोल प्लाजा के पास से ट्रक ड्राइवर अमित कुमार व मुख्य आरोपी छोटे लाल को गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर दोनो किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस किशोरियों व आरोपियों को पकड़कर तिसरी थाना ले आई.
मुख्य आरोपी छोटे लाल फर्रुखाबाद के रोकरी का रहनेवाला है, जबकि ट्रक ड्राइवर अमित कुमार पटियाली के नगला का रहनेवाला है. पुलिस कागजी पक्रिया के बाद दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने ट्रक (नंबर NL01AH-4253) व दोनों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. छापेमारी में थाना प्रभारी रंजय कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment