Search

गिरिडीह : मुहर्रम में पत्थरबाजी, आगजनी से निपटने का पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास

मुहर्रम को देखते हुए गिरिडीह प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल
Giridih : मुहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से गिरिडीह के बरवाडीह पुराना पुलिस लाइन मैदान में 25 जुलाई की शाम मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर एसडीएम विशालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी आदि कई पुलिस के जवान मौजूद थे. बता दे कि मॉक ड्रिल के मध्यम से बताया गया कि मुहर्रम पर्व के दौरान अगर कोई अनहोनी होती है या उपद्रवी अगर पत्थरबाजी करते हैं तो पुलिस के जवान इन समाज विरोधियों से कैसे निपटेंगे. इस मॉक ड्रिल के दौरान पत्थरबाजी, हवाई फायरिंग, पानी का फुहारा आदि का उपयोग कर हमलावरों को काबू में करते दिखाया गया.

जवानों को दिए गए हमलावरों से निपटने के टिप्स

[caption id="attachment_711185" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Dreel-Giri-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> उग्र भीड़ से निपटने को तैनात जवान[/caption] इस मौके पर डीएसपी संजय राणा ने कहा कि मुहर्रम को देखते हुए पुलिस किस प्रकार मॉक को कंट्रोल करती है. उसको एक ड्रिल के रुप में करके दिखाया गया. उन्होने कहा कि इसमें आईआरबी के जवानों ने भाग लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=710896&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : मुहर्रम सौहार्द के साथ मनाएं, नहीं बजेगा डीजे- एसडीओ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp