
गिरिडीह : हत्या के आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती

Giridih : गिरिडीह जिले के जमुआ थाने की पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार अभियुक्त मो. फरीद के घर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने अभियुक्त को अदालत में आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी. इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घोड़थंभा ओपी अंतर्गत ढाकोसारण (दयालपुर) गांव पहुंची और मों फरीद मियां के घर में कुर्की-जब्ती की. घर के खिड़की-दरवाजों को तोड़ कर सभी सामान जब्त कर ले गई. घोड़थंभा ओपी में कांड संख्या 231/24 का आरोपी मो. फरीद मियां एक वर्ष से फरार चल रहा है. कोर्ट के बार-बार नोटिस के बादजूद उसने सरेंडर नहीं किया. पुलिस की टीम में एसआई आरएस तिवारी, एएसआई रामाकांत सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.