Giridih : गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इन्हें रोकने के लिए पुलिस की कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को पचम्बा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मवेशी चोरी में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया. वाहन चालक जकीउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के मवेशी कारोबारियों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशी चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment