Search

गिरिडीह: नक्सल अभियान में पुलिस को सफलता, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद

Giridih : गिरिडीह जिले में नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पारसनाथ पहाड़ी स्थित खुखरा थाना क्षेत्र के जोकाई नाला और गर्दी के पास हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. नक्सलियों द्वारा जंगल मे छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है.घने जंगल में चलाए गए इस अभियान में सिंटेक्स टंकी के भीतर जमीन के अंदर छुपा कर रखे भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद और अन्य सामान को बरामद किया गया. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने जो हथियार बरामद किया है उसमें 14 रायफल, दो देशी कट्टा, एक ऑटोमैटिक सेमी, दो बैग में बंद विस्फोटक, समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए है. जिले एसपी विमल कुमार और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp