Search

गिरिडीह : आगामी 18 व 19 सितंबर को पोलियो उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

Giridih : आगामी 18 व 19 सितंबर को पोलियो उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को लेकर सदर अस्पताल सभागार में 20 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि डॉ. दीपक कुमार, यूनिसेफ के नंद किशोर दुबे समेत सभी प्रखंडों के चिकित्सा प्रभारी तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शामिल हुए. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि दो दिवसीय अभियान में 18 सितंबर को बूथ पर तथा 19 सितंबर को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि ने कहा कि भारत में पोलियो का उन्मूलन वर्ष 2014 में हो चुका है. झारखंड में वर्ष 2011 के बाद पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मामले आ रहे हैं. इन दोनों मुल्कों से पोलियो वायरस भारत न आए इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है. अभियान की सफलता के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने कहा कि अगले माह की बैठक में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=394173&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : मूसलाधार बारिश से कहीं खुशी कहीं गम, किसानों के चेहरे खिले [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp