विधानसभा वोट का सेमीफाइनल है पंचायत चुनाव
जिले के बीजेपी, जेएमएम, कांग्रेस, भाकपा माले, आजसू सहित अन्य दलों ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी घेराबंदी शुरू कर दी है. जिले में 344 मुखिया, 446 पंचायत समिति सदस्यों, 46 जिला परिषद् सदस्यों और 4460 वार्ड सदस्यों के चुनाव संपन्न होंगे. विभिन्न राजनीतिक दल अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में मनपसंद प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है. इसे लेकर भी गोलबंदी तेज हो गई है. प्रत्याशियों के चयन में उम्मीदवारों की जनता पर पकड़ और क्षेत्र में लोकप्रियता का भी ध्यान रखा जाएगा. पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अलग-अलग राय दी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अनुसार चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है. सभी पदों पर पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक चुनाव लड़े इसकी पूरी कोशिश की जाएगी. चुनाव पर निगरानी रखने के लिए बीजेपी ने एक टीम बनाई है. टीम जिला परिषद् प्रत्याशियों से लेकर वार्ड प्रत्याशियों के चयन पर नजर रखेगी. जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी गंभीर है. एक पद पर एक ही कार्यकर्ता चुनाव लड़े इसकी पूरी कोशिश की जाएगी. पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव जीते इसकी कोशिश की जाएगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सभी पदों पर चुनाव लड़े और जीते इसकी पूरी कोशिश की जाएगी. भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव के लेकर पार्टी की तैयारियां पूरी हो गई है. विगत पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर भाकपा माले समर्थित कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की थी. पिछले जीत की रिकार्ड को इस चुनाव में भी बरकरार रखा जाएगा. आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पहले से सक्रिय है. हमारे कार्यकर्ता कमर कसकर खड़े हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289094&action=edit">यहभी पढ़ें : गिरिडीह : होमगार्ड जवान सुनील सिंह पर जानलेवा हमला,गर्दन पर चाकू से किया वार, हमलावर अरेस्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment