Search

गिरिडीह: पुलिस खेलकूद में तीसरे दिन दौड़ और वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Giridih: गिरिडीह (Giridih) गिरिडीह स्टेडियम में 17 वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद में तीसरे दिन बुधवार 6 जुलाई को भाला फेंक, हाई जम्प, 10 हजार मीटर की दौड़, 800 मीटर की दौड़ और वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई. पुरुष वर्ग भाला फेंक में हजारीबाग के महावीर मुर्मू प्रथम, गिरिडीह के महेश यादव द्वितीय तथा चतरा के राहुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में गिरिडीह की रेखा कुमारी प्रथम, कोडरमा की अंजनी लकड़ा द्वितीय तथा रामगढ़ की रीना खालको तृतीय स्थान पर रही.

  हाई जम्प में देवेन्द्र प्रसाद व सुमन कुमारी फर्स्ट

पुरुष वर्ग हाई जम्प में कोडरमा के देवेन्द्र प्रसाद प्रथम, चतरा के निरंजन कुमार द्वितीय तथा गिरिडीह के आशुतोष कुमार रंजन तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में सुमन कुमारी प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय तथा सावित्री कुमारी तृतीय स्थान पर रही. पुरुष वर्ग 10 हजार मीटर दौड़ में गिरिडीह के अश्विनी कुमार प्रथम, कोडरमा के राधे कच्छप द्वितीय तथा चतरा के दिलीप यादव तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में गिरिडीह की अंजू कुमारी प्रथम, कोडरमा की प्रतिमा बिलुंग द्वितीय तथा हजारीबाग की गीतांजलि कुमारी को तृतीय स्थान मिला.

  मीटर दौड़ में मनोज टोप्पो व अंजू कुमारी प्रथम

पुरुष वर्ग 800 मीटर दौड़ में गिरिडीह के मनोज टोप्पो प्रथम, गिरिडीह के अनिकेत तिर्की द्वितीय तथा कोडरमा के रंधीर कच्छप तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में गिरिडीह की अंजू कुमारी प्रथम, हजारीबाग की संगीता कच्छप द्वितीय तथा गिरिडीह की नीतू कुमारी तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सपन बनर्जी, नुरुल होदा, सुरेश मंडल, जुलकर नैन आदि निभा रहे हैं. समापन गुरुवार को होगा. इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह भी पढ़ें: निरसा">https://lagatar.in/nirsa-mpl-will-give-job-to-poresh-marandis-wife-meeting-successful/">निरसा

: पोरेश मरांडी की पत्नी को नौकरी देगा MPL, बैठक सफल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp