Search

गिरिडीह : गादी श्रीरामपुर की नायक सीमेंट फैक्ट्री में छापा, चार ट्रैक्टर पत्थर जब्त

फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी

Giridih : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर में संचालित नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की है. 13 सितंबर की सुबह हुई छापेमारी में पुलिस ने चार ट्रैक्टर अवैध पत्थर जब्त किया है. यह छापेमारी एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर की गई है. बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचते ही फैक्ट्री मालिक सहित अन्य लोग फैक्ट्री से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री चंदन साव नामक व्यक्ति की है.

अवैध रूप से चलाई जा रही थी फैक्ट्री

[caption id="attachment_757159" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/ciment-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> पकड़ा गया अवैध पत्थर[/caption] इस सीमेंट फैक्ट्री को लंबे समय से अवैध रूप से चलाया जा रहा था. बताया जाता है कि जंगल वाले क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर इस फैक्ट्री में लाकर उसे पाउडर बनाया जाता है. इस पाउडर की ट्रकों के माध्यम से अलग अलग इलाकों में सप्लाई की जा रही थी. इस फैक्ट्री का संचालन कुछ सफेदपोश के संरक्षण में हो रहा था. इधर पुलिस चंदन साव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से पत्थर फैक्ट्री चलाने वाले धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल फैक्ट्री मालिक चंदन साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है. वही इस मामले की जानकारी खनन विभाग को दे दी गई है. यह">https://lagatar.in/tenughat-youth-accused-in-student-murder-case-arrested/">यह

भी पढ़ें: तेनुघाट : छात्रा हत्याकांड में आरोपी युवक गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp