Search

गिरिडीह : महज 21 वर्ष की उम्र में राज सिंह मुखिया निर्वाचित

Giridih : गिरिडीहhttps://www.jagran.com/jharkhand/giridih-panchayat-election-22724976.html">

style="color: #ff0000;"> (Giridih)
- बेंगाबाद प्रखंड के जरुवाडीह पंचायत से राज सिंह मुखिया निर्वाचित हुए हैं. उनकी उम्र केवल 21 वर्ष 4 महीना है. वे अब तक निर्वाचित मुखिया में सबसे कम उम्र के हैं. मुखिया बनने पर गांडेय विधानसभा से जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने उन्हें बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की. राज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र पंडित को चार सौ से ज्यादा मतों से पराजित किया. राज सिंह जरुवाडीह पंचायत">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/giridih/results-of-first-pahase-panchayat-election-in-giridih/jh20220519085455553553026">पंचायत

के नगरी गांव निवासी हैं. उनके पिता का नाम दिलीप सिंह है. मुखिया निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों ने 25 मई को पंचायत क्षेत्र के सलेया, कदमाटोल, नगरी समेत कई गांवों में विजय जुलूस निकाला. शानदार जीत होने पर राज सिंह ने मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता होगी. आम जनता को किसी भी काम के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पेंशन धारियों को समय पर पेंशन दिलाने की कोशिश की जाएगी. भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316892&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरि‍डीह : रिकॉर्ड 2168 वोट से चुनाव जीतकर बेंगाबाद की मुखिया बनीं प्रभा देवी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp