Search

गिरिडीह : पीजीटी-टीजीटी शिक्षकों के लिए 390 पदों पर निकली भर्ती

Ranchi :  गिरिडीह में पीजीटी-टीजीटी शिक्षकों के लिए 390 पदों के लिए भर्ती निकली है. उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफ लाइन आवेदन कर सकते हैं. पीजीटी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना चाहिए. वहीं एससी और एसटी उम्मीदवार के पास आवेदन के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक होना चाहिए. स्नातकोत्तर के साथ बीएड या बीएड के समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. टीजीटी में आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में न्यूनतम 50% अंकों होना चाहिए. वहीं एससी और एसटी आवेदक के लिए न्यूनतम 45% अंकों होना चाहिए. स्नातक के साथ बीएड या बीएड के समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. (पढ़ें, बजट">https://lagatar.in/budget-session-governments-assurance-in-house-ponds-across-state-will-be-encroachment-free/">बजट

सत्र : सदन में सरकार का आश्वासन, राज्यभर के तालाब होंगे अतिक्रमण मुक्त)

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च और ऑफलाइन की 20 मार्च

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. वहीं ऑफलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट 20 मार्च है. इसमें सभी वर्गो और महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गयी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्नातकोतर प्रशिक्षित शिक्षक को पीजीटी के लिए 27500 रुपये दिया जायेगा. वहीं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को टीजीटी के लिए 26250 रुपये दिया जायेगा. सामान्य, ओबीसी व इडब्ल्यूएस को आवेदन शुल्क 100 रुपये लगेगा. वहीं एससी और एसटी को 50 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे.  विभाग ने अधिकारिक बेवसाइट http://giridih.nic.in">http://giridih.nic.in">http://giridih.nic.in

पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसे भी पढ़ें : सलमान">https://lagatar.in/teaser-release-of-salman-khans-latest-song-billi-catti-actor-gave-information/">सलमान

खान के लेटेस्ट सॉन्ग ‘बिल्ली बिल्ली’ का टीजर रिलीज, एक्टर ने दी जानकारी

आवेदन के साथ देने होंगे ये प्रमाण प्रत्र

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर चेक
इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-pending-construction-work-prime-ministers-residence-will-be-completed-soon-alamgir/">बजट

सत्र : लंबित प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य जल्द होंगे पूरे- आलमगीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp