Search

गिरिडीह : बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई चर्चा

Giridih : बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष मीतनारायण वर्मा की अध्यक्षता में हुई.           बैठक में बूथ कमिटी के गठन पर चर्चा की गई. मंडल अध्यक्ष मितनारायण वर्मा ने बूथ कमिटी के गठन में सहयोग के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. बैठक में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. हत्या, डकैती, बलात्कार, अपहरण, लूटपाट सहित नक्सली घटनाएं बढ़ गई है. राज्य की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. किसी भी सरकारी कार्यालय में रिश्वत के बिना काम नहीं होता. अधिकारी भ्रष्टाचार को अपना अधिकार समझने लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में मात्र 5 से 6 घंटे बिजली रहती है. जिले में ग्रामीण क्षेत्र की सड़के जर्जर है. राज्य की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की चिंता नहीं है. धान क्रय केंद्र में बिचौलिए हावी हैं. गलत व्यवस्था के कारण किसान कम कीमत पर धान बेचने को विवश हैं. किसान धान बेच लेते हैं उसके बाद सरकार पैक्स के माध्यम से धान खरीदने का निर्णय लेती है. कई किसानों को विगत साल बेचे गए धान का मूल्य अभी तक नहीं मिला है. इस दिशा में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. बैठक में महेंद्र प्रसाद वर्मा, शिवपूजन राम, महेश राम, अनिता देवी, रेणुलाल चौरसिया, राजकुमार वर्मा, सुरेश राणा, भागीरथ साव, बैजनाथ यादव, सुभाष राणा, महेंद्र पंडित समेत दर्जनों से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230212&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : इनामी नक्सली अजय महतो एक बार फिर सक्रिय [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp