Giridih : झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंपलाइज फेडरेशन गिरिडीह जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में रविवार को गिरिडीह सदर विधायक सह राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की. शिक्षकों ने सोनू की जीत के साथ-साथ झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. जिला अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि झारखंड की पिछली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, चाइल्ड केयर लीव, हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सौगातें दी थी. इसके लिए झारखंड के कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन झारोटेफ सरकार का आभारी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि हेमंत सरकार आगे भी सरकारी कर्मचारियों व आम अवाम के कल्याण के लिए काम करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का बुद्धिजीवी वर्ग सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों से खुश है. मौके पर झारोटेफ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, कार्तिक प्रसाद वर्मा, जिला सचिव अख्तर अंसारी, जिला सचिव केदार प्रसाद यादव, विकास सिन्हा, मालालता मूर्मू, अवधेश प्रसाद यादव, मो. अख्तर अंसारी आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : टोटो पलटने से तीन साल की बच्ची की मौत
Leave a Reply