Jamua (Giridih) : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडरक के खिलाफ आपत्तिजन टिप्पणी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमुआ चौक पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. प्रखंड सचिव ललन यादव ने कहा कि जब से देश में भाजपा सत्ता में आई है, तब से बाबा साहब के लिखे संविधान को कमजोर किया जा रहा है. देश के गृहमंत्री अमित शाह को जय भीम से दिक्कत हो रही है. दरअसल, भाजपा के लोगों को संविधान पच नहीं रहा है. पुतला दहन के मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सर्फुद्दीन अंसारी उर्फ लालबेगी, उज्ज्वल कुमार, शहादत अंसारी, संजय दास, पप्पू दास, महेंद्र दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : तेनुघाट अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को, तैयारी पूरी
Leave a Reply